बम की सूचना से ताजमहल बंद, पर्यटकों में भगदड़, सूचना देने वाला गिरफ्तार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
ताजमहल हुआ बंद, फैली बम की अफवाह, पर्यटकों में भगदड़,
ताजमहल हुआ बंद, फैली बम की अफवाह, पर्यटकों में भगदड़,

 

अपडेट समाचार

समय 06.23 सायं,  04 मार्च, 2021

आगरा. आगरा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने गुरुवार सुबह ताजमहल में बम होने की झूठी खबर दी थी. शख्स की पहचान विमल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नखी का रहने वाला है.

इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) सतीश गणेश ने कहा कि सिंह से पूछताछ की जा रही है.

आईजी ने कहा, “ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और इसके लिए उसका इलाज चल रहा है. जहां से उसने फोन किया था, हम उस जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ताजमहल में बम के बारे में कॉल आने के बाद गुरुवार सुबह इसे थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया और पर्यटकों को बाहर निकाला गया. फिर अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला.

पर्यटकों के लिए प्रवेश सुबह 11बजे के बाद फिर से शुरू हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई बम नहीं मिला.

ताज महल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मियों द्वारा संरक्षित है.

कोरोना महामारी के कारण छह महीने से अधिक समय तक बंद रखने के बाद ताजमहल को पिछले सितंबर में पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था.

ताजमहल हुआ बंद, फैली बम की अफवाह, पर्यटकों में भगदड़

फैजान खान / आगरा

दुनिया के सात अजूबों का सरताज ताजमहल बम रखने की धमकी के बाद से सुरक्षा एजेंसियों से लेकर आगरा प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद सीआईएसएफ ने ताजमहल को कब्जे में लेकर अंदर मौजूद हजारों पर्यटकों को बाहर निकाल दिया. सैलानियों को निकालने के बाद ताजमहल के सभी गेटों को बंद करके कमांडो तैनात कर दिए गए.

पुलिस कंट्रोल रूम पर सुबह 10बजे पुलिस को एक व्यक्ति ने ताजमहल के अंदर बम रखा होने की सूचना दी थी. इसके बाद जिला प्रशासन, सीआईएसएफ, सिविल पुलिस ने ताजमहल की ओर दौड़ लगा दी. धमकी मिलते ही पयर्टकों को ताजमहल से बाहर निकाल कर ताजमहल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है.

तीनों दरवाजों को बंद कर दिया गया. इसके अलावा सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ताजमहल में हर स्थान की तलाशी ले रही है.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ पहुंच गए. बीडीएस की दो टीमों को बुला लिया गया. सीआईएसएफ कमांडेंट को भी जानकारी दी गई. ताज महल के अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया. इस दौरान चेकिंग भी की गई एक घंटे तक ताजमहल के चप्पे-चप्पे में तलाशी की गई. मगर, कोई भी विस्फोटक नहीं मिला.

खुलते हजारों सैनाली पहुंचे

बता दें कि ताजमहल सुबह सूर्योदय के साथ ही खोला जाता. सूरज डूबने के समय इसे बंद कर दिया जाता है. गुरुवार को भी ताजमहल अपने समय पर खुला. हजारों सैलानी संगमरमरी खूबसूरत इमारत के दीदार कर रहे थे कि अचालक सीआईएसएफ ने सैनालियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. इसे लेकर पर्यटकों में भगदड़ मच गई.

किसी को समझ नहीं आ रहर कि अचानक ताजमहल के खाली क्यों कराया जा रहा है. ताजमहल खाली कराने के बाद सीआईएसएफ ने ताजमहल के चप्पे-चप्पे को अपने कब्जे में ले लिया. आसपास के घरों पर नजर रखना शुरू कर दिया.

दिन में आते हैं हजारों सैलानी

सामान्य दिनों में ताजमहल में हर दिन 35हजार से सैलानी आते हैं. लॉकडाउन के बाद संख्या में कमी आई है. गुरुवार को भी जब ताजमहल को खाली कराया जा रहा था तब भी 12हजार से अधिक पर्यटक उसमें मौजूद थे.

नहीं मिला विस्फोटक

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि किसी व्यक्ति ने फर्जी सूचना दी थी. इसके बाद चेकिंग कराई गई. मगर, कोई विस्फोटक नहीं मिला . सूचना देने वाले की पहचान की जा रही है. कॉल कहां से आया था? किस मकसद से किया था ? इस बारे में पता किया जा रहा है. अब पर्यटकों के लिए ताजमहल खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.