धमकियों के बाद स्टैंड अप काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रायपुर शो रद्द किया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-11-2021
 काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रायपुर शो रद्द किया
काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रायपुर शो रद्द किया

 

आवाज द वाॅयस  /रायपुर

कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी मुनव्वर राणा शोक नहीं कर पाएंगे.मुंबई और गुजरात के बाद, विभिन्न समूहों की धमकियों के चलते अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो रद्द कर दिए गए हैं. कथित तौर पर कट्टरवादी हिंदू संगठनों के नेताओं ने राज्य के पुलिस अधिकारियों से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए मुनव्वर राणा के कार्यक्रमों को रोकने की मांग की. फारूकी के शो 14 नवंबर को होने वाले थे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक संगठन ने पुलिस को पत्र भेजकर दावा किया था कि मुनव्वर फारूकी 2002 में गोधरा ट्रेन आग की घटना में मारे गए कारसेवकों का मजाक उड़ाते हंै. पत्र में कहा गया कि यदि शो पुलिस द्वारा रद्द नहीं किया गया, तो वे अपने स्तर पर कदम उठाएंगे और शो को रोकेंगे.

बता दें कि पिछले महीने, मुनव्वर फारूकी को मुंबई में अपने तीन शो रद्द करने पड़े थे. विभिन्न कट्टरपंथी समूहों ने धमकी दी थी. कॉमेडियन को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाया था. आरोप लगाए थे कि मुनव्वर फारूकी ‘हिंदू विरोधी‘ हैं.

याद रहे कि गुजरात में फारूकी के सितंबर के शो भी रद्द कर दिए गए थे. एक संगठन ने कॉमेडियन के खिलाफ उनके शो के दौरान हिंदू विरोधी चुटकुले बनाने के आरोपों का विरोध किया था. फारूकी खुद गुजरात के हैं.