श्रीनगर आतंकी हमलाः कश्मीर टाइगर ने ली जिम्मेदारी, पुलिस ने कहा-जल्द मार गिराएंगे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
श्रीनगर आतंकी हमलाः जैश के कश्मीर टाइगर ने ली जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहा-जल्द मार गिराएंगे
श्रीनगर आतंकी हमलाः जैश के कश्मीर टाइगर ने ली जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहा-जल्द मार गिराएंगे

 

आवाज द वाॅयस /श्रीनगर 
 
श्रीनगर आतंकी हमले पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा पुलिस पार्टी पर जैश एमुहम्मद के कश्मीर टाइगर ने हमला किया है. हम जल्द ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे.
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाके में सोमवार को सशस्त्र पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 12 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
 
श्रीनगर आतंकी हमले पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा, शाम साढ़े छह बजे दो-तीन आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. हमारे चैदह पुलिसकर्मी घायल हो गए.
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोगों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को गोली मार दी, लेकिन वह भागने में सफल रहा.‘‘ दो जवान शहीद हो गए. 12 अन्य खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. हमला जैश-ए-मुहम्मद के कश्मीर टाइगर ने किया है. हम जल्द ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे.
 
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे की जानकारी मांगते हुए शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.
 
दूसरी ओर, पुलिस ने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और अधिकारी उन परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं जिनके कारण इस तरह का आतंकवादी हमला हुआ.