श्रीनगरः दो शिक्षकों की हत्या के बाद उठने लगी एयर स्ट्राइक की मांग

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-10-2021
श्रीनग
श्रीनग

 

आवाज द वाॅयस / श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या पर राजनीतिक दलों में नाराजगी है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की मांग भी उठने लगी है.एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान में तैनात आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया . सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकी बौखला गए हैं.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दलबाग सिंह ने कहा, ‘‘नागरिकों को निशाना बनाने वाली ये घटनाएं जघन्य हैं. यह आतंक फैलाने और कश्मीरी समुदाय को बांटने की कोशिश है. हम इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं.‘‘ हमें यकीन है कि आतंकवाद की ये घटनाएं जल्द बेनकाब होंगी. यह जल्द ही होगा. यह सब सीमा पार पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर किया जा रहा है.

शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के लिए काम कर रही है.

भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकी बौखला गए हैं. इस वजह से चुनिंदा लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हम पीएम मोदी से इस पर हवाई हमले जारी रखने की अपील करते हैं.

भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी को खून कर दिया है. इन कायर पाकिस्तानियों को इस जघन्य अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में लगातार दो दिनों से जो नरसंहार हुआ है, वह सरकार को पूरी तरह से विफल कर चुका है, क्योंकि पहले कश्मीर में मंदिर का विध्वंस और फिर कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले से पता चलता है कि सरकार लोगों की रक्षा नहीं कर पा रही है. उन्होंने दोहराया कि सरकार लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आम नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. बताया गया कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में फायरिंग हुई जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई. सफा कदल में अज्ञात हमलावरों ने एक स्कूल प्रिंसिपल और एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी.

आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आतंकी हो सकते हैं. हमले में मारी गई सतिंदर कौर और दीपकचंद मेहरा अलोची बाग के रहने वाले थे. उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मृतक शिक्षक के परिवार विलाप करते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य बेहद मार्मिक है.