Sri Lanka bids farewell to two Indian Air Force helicopters engaged in relief work
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
चक्रवात प्रभावित श्रीलंका में राहत कार्य पूरा कर चुके भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर को इस देश की वायु सेना ने विदाई दी और इस बीच, आईएनएस घड़ियाल तमिलनाडु से 700 टन आवश्यक राहत सामग्री लेकर त्रिंकोमाली पहुंच गया है।
सोमवार को भारत के लिए रवाना हुए भारतीय वायुसेना के इन हेलिकॉप्टर ने चक्रवात ‘दित्वा' और प्रतिकूल मौसम के कारण प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्रीलंका की वायु सेना ने कहा कि इन हेलीकॉप्टर के योगदान से श्रीलंका की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया में काफी मदद हुई। भारतीय उच्चायोग ने बताया कि इन हेलीकॉप्टर की मदद से 264 लोगों को बचाया और लगभग 50 टन राहत सामग्री पहुंचाई।
इस बीच, भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस घड़ियाल सोमवार को तमिलनाडु से 700 टन खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं और कपड़े लेकर त्रिंकोमाली पहुंचा।