सपा नेता मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-07-2022
सपा नेता मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
सपा नेता मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन

 

आवाज-द वॉयस / लखनऊ

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया. वह फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थीं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं.

उनकी हालत गंभीर थी और पिछले चार दिनों से उसका इलाज चल रहा था.

उनकी मृत्यु के समय स्वयं मुलायम सिंह यादव मौजूद थे.

2003में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन हो गया. कुछ दिनों बाद सपा नेता ने 20साल की साधना गुप्ता से शादी कर ली थी.

मुलायम सिंह की मां की वजह से मुलायम सिंह और साधना गुप्ता करीब आए. मुलायम सिंह की मां मूर्ति देवी बीमार थीं. जब उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में इलाज हुआ, तो साधना ने एक नर्स के रूप में उनकी देखभाल की.

मुलायम सिंह साधना से काफी प्रभावित हुए और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं.

कहा जाता है कि भले ही साधना गुप्ता की अपने सौतेले बेटे अखिलेश यादव से अच्छी नहीं बनती थी, लेकिन अपने पति के भाई शिवपाल यादव के लिए उनके मन में बहुत सम्मान था.