इंदौर में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के चेहरे पर कालिख पोती

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 02-02-2022
इंदौर में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के चेहरे पर कालिख पोती
इंदौर में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के चेहरे पर कालिख पोती

 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान का चेहरा एक व्यक्ति ने काला कर दिया.

यह घटना उस समय हुई, जब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई के भायखला के पूर्व विधायक पठान शहर के खजराना इलाके में मंगलवार को एक दरगाह में नमाज अदा करने पहुंचे.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने कहा कि घटना में सद्दाम (32) के रूप में पहचाने गए एक स्थानीय व्यक्ति की भूमिका की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सद्दाम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और इस कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, सद्दाम के हाथ में चाय के बर्तन की कालिख थी और पठान जैसे ही दरगाह से बाहर आए, तो उसने एआईएमआईएम नेता को माला पहनाकर उनके चेहरे पर धब्बा लगा दिया.

घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए एआईएमआईएम की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नईम अंसारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने खजराना पुलिस से शिकायत की है और जांच की मांग की है.

अंसारी ने कहा कि पठान पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए दिन में शहर पहुंचे थे.