सोनिया गांधी को श्वसन पथ में दिक्कत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-06-2022
सोनिया गांधी को श्वसन पथ में दिक्कत
सोनिया गांधी को श्वसन पथ में दिक्कत

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज उनके श्वसन पथ में फंगल इंफेक्षन और कोविड लक्षणों के कारण चल रहा है.पार्टी ने कहा कि वह लगातार निगरानी और उपचाराधीन हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 12 जून, 2022 की दोपहर को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उस समय उनकी नाक से बहुत खून बह रहा था. हाल में वह कोविड संक्रमण की चपेट में आईं हैं. उसे तुरंत उपचार के तहत रखा गया है. अब उनके निचले श्वसन पथ में फंगल संक्रमण का पता चला है. वर्तमान में वह लगातार निगरानी और उपचाराधीन हैं. ”

12 जून को सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  एक फॉलो-अप सर्जरी भी हो चुकी है. उधर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है.

उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जांच एजेंसी पहले ही पूछताछ कर रही है. ईडी के समक्ष उनका अगला बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा.