कोरोना की लहर से निपटने में कई शख्सियतें दे रही ऑनलाइन मदद

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-04-2021
कोरोना की लहर से निपटने में कई शख्सियतें दे रही ऑनलाइन मदद
कोरोना की लहर से निपटने में कई शख्सियतें दे रही ऑनलाइन मदद

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने अफरातफरी मचा दी है, लेकिन इन परिस्थितियों में कुछ कोरोना योद्धा सामने आए हैं जो ऑफलाइन और ऑनलाइन लोगों का साथ देने की मुहिम में जुट गए हैं.

कोरोना के खिलाफ इस बार की लड़ाई में, हम बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे की कमी से जूझ रहे हैं. मसलन, अस्पतालों में बिस्तर, दवाएं और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में कई सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर हैं जो अपनी पहुंच और संसाधनों का इस्तेमाल करके मरीजों की आपातकालीन जरूरतें पूरी कर रहे हैं.

इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से ट्विटर, लोगों की मदद के बड़े मंच के रूप में उभरा है, जिसमें सामान्य यूजर से लेकर लोकप्रिय शख्सियतें तक अपनी कोशिशों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इनमें कई सूचनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने हैंडल का इस्तेमाल कर रहे हैं और सोनू सूज जैसे कई कोरोना योद्धाओं ने अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के जिम्मेवारी खुद ओढ़ ली है.

हालांकि, हाल में बड़े सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर्स के अकाउंट पर लोगों को शक होने लगा था क्योंकि आरोप लगे थे कि उन्हें अपने हैंडल से अपना कारोबार आगे बढ़ाने के सिवाए कुछ और नहीं सूझता, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के समय सभी नहीं, पर बहुत सारी शख्सियतें आगे बढ़कर संदेश बढ़ा रही हैं. ऐसे हजारों लोग हैं, जिनमें आम लोग भी हैं. पर हम कुछेक लोगों का जिक्र ही कर पा रहे हैं,

भूमि पेडणेकर

भूमि पेडणेकर भी अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल जनहित मे कर रही है. पेडणेकर खुद भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं और अब वह इससे उबरने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल इस बीमारी के खिलाफ लोगों की मदद करने में कर रही हैं. उन्होंने हाल में ट्वीट किया, “मेरी यह पहल हमारे सामने दरपेश बड़ी लड़ाई के खिलाफ एक छोटा सा योगदान है.”उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद की गुहारें होती हैं साथ ही उनके हाइलाइट्स में सारी सूचनाएँ सेव की हुई होती हैं.

 

 
 
टिष्का चोपड़ा

हालांकि, फिल्म उद्योग में मुट्ठीभर सिलेब्रिटी ही हैं जो कमजोरो की आवाज बनकर सोशल मीडिया पर उभरते हैं, टिष्का चोपड़ा उनमें भी शिखर पर हबैं. हर रोज वह प्लाज्मा या ऑक्सीजन या फिर दवाओं की जरूरतों के बारे में ट्वीट करती हैं. और कोई उनसे निजी तौर पर अनुरोध करे तो उसके डिटेल भी शेयर करती हैं. ऑनलाइन जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाती हुई चोपड़ा ने साबित किया है कि सिलेब्रिटी लोग खुद को कोई आसमान से उतरा हुआ शख्स नहीं मानते.

 

 

जासमीन कौर

जसमीन कौर जूलरी और मेकअप आर्टिस्ट है और अपने पति पंकज के साथ वह मेडिकल जरूरतों के बारे में लगातार संदेश शेयर करती रहती हैं. ऐसा लगता है कि यह दंपत्ति चौबीस घंटे काम पर जुटा रहता है ताकि मरीजों की जरूरतों के लिहाज से मदद की जा सके और उनके पास आने वाली रिक्वेस्ट को वह सत्यापित भी करते हैं.

 

वीरेंद्र सहवाग

कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंदों के लिए ऐसी ही मदद अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कर रहे हैं. उन्होंने प्लाज्मा और ऑक्सीजन के जरूरतमंद लोगों के लिए एक व्हॉट्सऐप नंबर जारी किया है.

 

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अभी भारत से बाहर हैं, पर अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग में वह भी देश के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को सभी से घर पर रहने और टीकाकरण कराने का आग्रह किया है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने एक पोस्ट में लिखा, “भारत भर में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है. मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और स्टोरीज को देख रही हूं, जो बहुत डरावनी हैं. स्थिति नियंत्रण से बाहर है. कृपया घर पर रहें. मैं आपसे विनती करती हूं कि घर पर रहें, इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों के लिए भी जरूरी समझें. हर एक डॉक्टर और फ्रंटलाइन वर्कर भी यही कह रहा है.”

उन्होंने आगे लिखा, “घर पर रहें.सुनिश्चित करें आपके जाननेवाला हर व्यक्ति घर पर रहे.अगर आप बाहर जाते हैं तो मास्क पहनें.अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें.हम इसे हल्के में नहीं ले सकते.जब भी आपकी बारी आए, वैक्सीन लगवाएं.यह सब करने से हमारे मेडिकल सिस्टम का बोझ कम होगा.”