चारधाम यात्रा में अब तक 39 तीर्थयात्रियों की गई जान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-05-2022
चारधाम यात्रा में 39 अब तक तीर्थयात्रियों की गई जान
चारधाम यात्रा में 39 अब तक तीर्थयात्रियों की गई जान

 

आवाज द वाॅयस /देहरादून

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 39 तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है।अधिकारी ने तीर्थयात्रियों के निधन का कारण उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा और पर्वतीय बीमारी को बताया है.

उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने बताया, ‘‘सभी तीर्थयात्रियों की अधिकांश मौतें यात्रा मार्गों पर हुई हैं. सभी की मौत का कारण उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा और पहाड़ की बीमारी है.‘‘

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण ऋषिकेश के अलावा यात्रा मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘जो तीर्थयात्री चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं हैं, उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है.‘‘