अब तक 8,000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेनः विदेश मंत्रालय

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-02-2022
अब तक 8,000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेनः विदेश मंत्रालय
अब तक 8,000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेनः विदेश मंत्रालय

 

नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि देश द्वारा प्रारंभिक सलाह जारी किए जाने के बाद से भारत ने 8000 से अधिक नागरिकों को निकाला है.

‘‘यूक्रेन की स्थिति पर जमीन पर निकासी के प्रयास जटिल और तरल बने हुए हैं, उनमें से कुछ काफी चिंताजनक हैं, लेकिन हम अपनी निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने में सक्षम हैं. 8000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जब से हमने प्रारंभिक सलाह जारी की है.’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 1400 नागरिकों को वापस लाने के लिए छह निकासी उड़ान भारत में उतरी है.

उन्होंने कहा, ‘‘छह निकासी उड़ानें भारत में लगभग 1400 (1396) नागरिकों को वापस ला रही हैं. चार उड़ानें बुखारेस्ट (रोमानिया) से थीं, जबकि अन्य दो बुडापेस्ट (हंगरी) से थीं.’’

विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार चार केंद्रीय मंत्रियों को चार विशेष दूतों के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजेगी.

बागची ने आगे कहा, ‘‘यूक्रेन की सीमा से लगे चार देशों में विशेष दूत तैनात करने का निर्णय. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य, हरदीप पुरी हंगरी, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे.’’

केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है.

इसके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज सूचित किया कि कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है. दूतावास ने कहा कि यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है और सभी छात्रों को पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी है.