शोपियां मुठभेड़ः बैंक मैनेजर विजय की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी मारे गए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-06-2022
शोपियां मुठभेड़ः बैंक मैनेजर विजय की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी मारे गए
शोपियां मुठभेड़ः बैंक मैनेजर विजय की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी मारे गए

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 2 जून को एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल दो आतंकवादी बुधवार को शोपियां मुठभेड़ में मारे गए.

कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, ‘‘बैंक प्रबंधक विजय कुमार पर हमला किया गया था. जब हमने इसके सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, तो इसका चेहरा शोपियां के आतंकवादी जान मोहम्मद लोन से मिला. उसके माता-पिता को बुलाया गया और उन्होंने पुष्टि की कि वह उनका बेटा है. शोपियां मुठभेड़ में, दोनों आतंकवादी - जान मोहम्मद लोन और तुफैल गनई मारे गए.’’

शोपियां के कांजीुलर इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान, पुलिस ने बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल दोनों आतंकवादियो जान मोहम्मद लोन और तुफैल गनई की पहचान की गई और उन्हें मार गिराया.

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान तुफैल गनई के रूप में हुई है. मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.’’

बैंकर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाले थे और कुलगाम में कार्यरत थे. बैंकर की दिनदहाड़े आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से था.

कश्मीर जोन पुलिस ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘शोपियां एनकाउंटर अपडेटः प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 02 आतंकवादी मारे गए. पहचान का पता लगाया जा रहा है. ’’

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया था.