शरद यादव और सुभाषिनी यादव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-05-2022
शरद यादव और सुभाषिनी यादव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
शरद यादव और सुभाषिनी यादव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

 

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान शरद यादव के साथ उनकी बेटी सुभाषिनी भी मौजूद रही. कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सुभाषिनी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से देश की वर्तमान स्थिति पर गहन व लंबी सार्थक चर्चा हुई. न सिर्फ उन्होंने हमारी बातों को विनम्रता पूर्वक सुना बल्कि देश के हालात पर अपनी राय रखी. यह हर्ष का विषय है कि वह मेरे पिता की विचारधारा से प्रभावित रही हैं.

पूर्व सांसद शरद यादव का नाम भी राज्यसभा टिकट दावेदारों में अग्रणी है. हालांकि वे किस दल से उम्मीदवार होंगे और कहां से उनका नामांकन होगा इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
 
हाल ही में शरद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की थी, जिसे राज्यसभा चुनाव और जातीय जनगणना को लेकर बेहद अहम माना जा रहा था. इसके बाद ही लालू यादव ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद की टिकट का ऐलान किया था.
 
वहीं इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शरद यादव ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. जिसके बाद शरद यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की भी वकालत की थी.
 
देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे.