अब महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों में छाया ‘शाहीन’ का खौफ

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुंबई
मुंबई

 

मुंबई. तूफान गुलाब की तबाही थमी नहीं है, क्योंकि नए तूफान शाहीन की आशंका ने महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान शाहीन अरब सागर में उठेगा और महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

उधर, बंगाल की खाड़ी में आया तूफान पश्चिम बंगाल के पास पहुंच गया है. इसके चलते कोलकाता के अलावा 24 उत्तरी और दक्षिणी परगना, पूर्वी और पश्चिमी मदनीपुर, झारग्राम, हावड़ा, हागली, पूर्व-पश्चिमी बर्दवान और बीरभम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. कोलकाता के अहिरटोला में भारी बारिश के कारण एक घर का एक हिस्सा गिर गया. तीन साल के बच्चे और एक महिला की मौत हो गई.

रोज स्टॉर्म के कारण महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है. पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने आठ जिलों के 182 निर्वाचन क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. लातूर जिले के उस्मानाबाद में खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है. सबसे अधिक प्रभावित जिले औरंगाबाद, लातूर, परभणी, हंगुली और नांदेड़ हैं. अलग-अलग बाढ़ और बिजली गिरने से कम से कम 13लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे जिलों में भी भारी बारिश हो रही है. मुंबई के निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. ऑफिस जाने वालों को काम के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एनडीआरएफ की सात टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मराठवाड़ा में अब तक 560 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश में 200 से अधिक जानवर बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मराठवाड़ा, मुंबई और कोंकण इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

महाराष्ट्र और गुजरात पर शाहीन का कितना प्रभाव पड़ेगा? मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान शाहीन भारत के पश्चिमी तट से नहीं टकराएगा. यह 1अक्टूबर को महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से ओमान में चला जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का कारण बनेगा.

राजस्थान के कई जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग और स्काईमेट की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा होगा.

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. माधोपुर, टैंक, सेरोही और अदेपुर जिलों को छोड़कर अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, डांगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद में भी बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.