मैंगलोर की जामा मस्जिद के पास धारा 144 लागू

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-05-2022
मैंगलोर की जामा मस्जिद के पास धारा 144 लागू
मैंगलोर की जामा मस्जिद के पास धारा 144 लागू

 

आवाज द वाॅयस  /नई दिल्ली

कर्नाटक के मंैगलोर जिले की एक मस्जिद के आसपास के 500मीटर के क्षेत्र में धारा 144लगा दी गई है. साथ ही मस्जिद के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.बता दें कि कथित तौर पर 21अप्रैल को मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाया गया था.

विश्व हिंदू परिषद ने तब जिला प्रशासन से अपील कर मांग की कि जब तक मस्जिद के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होता, मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम रोक दिया जाए.बता दें कि 21अप्रैल को मैंगलोर के ग्रुपारा तालुका की मलालाई मार्केट स्थित मस्जिद परिसर से हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प खोजा गया था.

इस दौरान मस्जिद प्रशासन की ओर से इसकी मरम्मत का काम कराया जा रहा था. मस्जिद का एक हिस्सा पहले ही ढह चुका है. कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों के अनुसार, मस्जिद के निर्माण से पहले यहां मंदिर था.

वहीं जुमा मस्जिद इलाके में हुए विवाद के बाद वहां भीड़ के जमा होने पर रोक लगा दी गई है. मैंगलोर प्रशासन का कहना है कि धारा 144 इसलिए लगाई गई है ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था बाधित न हो. इसके लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.