मध्य प्रदेश से हाजियों का दूसरा कारवां सुबह मक्का के लिए रवाना

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
Second caravan of Hajis from Madhya Pradesh leaves for Mecca in the morning
Second caravan of Hajis from Madhya Pradesh leaves for Mecca in the morning

 

गुलाम कादिर /भोपाल
 
मध्य प्रदेश से हज यात्रियों का दूसरा काफिला हज 2022 के लिए रवाना हो गया. मप्र के हज यात्रियों के पहले कारवां में 408 तीर्थयात्रियों और हज के दो सेवकों को भेजा गया. वे मुंबई एम्बार्केशन पॉइंट से पवित्र तीर्थयात्रा के लिए मुंबई रवाना हुए. 
 
हज यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल के साथ मुंबई एम्बार्केशन पॉइंट पर भी स्टाफ ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उन्हें पवित्र यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. एमपी तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला आज सुबह 5.30 बजे मुंबई से जेद्दा के लिए उड़ान भरा. दूसरे कारवां के सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश से मुंबई हज हाउस पहुंचे.
 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 3417 तीर्थयात्रियों ने हज 2022 के लिए आवेदन किया है, जिसके लिए सेंट्रल हज कमेटी ने मध्य प्रदेश को 1780 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया है. लेकिन अतिरिक्त कोटा मिलने के बाद मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 2200 हो गई है.
 
कोरोना के कारण वर्ष 2020 में भारत से तीर्थयात्री पवित्र यात्रा पर नहीं जा सके थे.2022 में अनुकूल परिस्थितियों के बाद भारत के तीर्थयात्रियों को भी पवित्र यात्रा करने की सौगात मिली है, लेकिन इस पवित्र यात्रा में मध्य प्रदेश जहां भोपाल और इंदौर दो आरोहण स्थल हुआ करते थे और यहां के हज यात्रियों को सीधी उड़ान का मौका मिला था.
 
इस वर्ष हज यात्रा के लिए मप्र में एक भी आरोहण स्थल नहीं बनाया गया है जिसके कारण मप्र के तीर्थयात्रियों को पवित्र यात्रा के लिए मुंबई आरोहण स्थल जाना पड़ रहा है.मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव सैयद शाकिर अली जाफरी ने बताया कि पवित्र यात्रा के लिए एमपी तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान मुंबई एम्बार्केशन पॉइंट से रवाना हो गई.
 
मप्र के हज यात्रियों की पहली उड़ान में 408 तीर्थयात्रियों और हज के दो सेवकों को भेजा गया है. इसके लिए हज यात्रियों के साथ खादिम अल-हज्जाज को भेजा गया हैए ताकि तीर्थयात्रियों को मुश्किलों से बचाया जा सके.
 
एमपी तीर्थयात्रियों की दूसरी फ्लाइट 26 जून को सुबह 5.30 बजे मुंबई से जेद्दा के लिए रवाना हो गई. दूसरी फ्लाइट से हज यात्री भी मुंबई पहुंचे और उन्होंने मुंबई हज हाउस में अपनी रिपोर्टिंग दर्ज कराई.
 
भोपाल विधायक आरिफ मसूद भी मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को पवित्र यात्रा पर भेजने के लिए मुंबई आरोहण स्थल पहुंचे. आरिफ मसूद ने कहा कि तीर्थयात्रियों को मध्य प्रदेश से मुंबई जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
 
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों की मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर से सीधी उड़ान होगी ताकि तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों से बचाया जा सके. अल्लाह सभी हज यात्रियों का हज कुबूल करे. हज यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे देश में एकता, सद्भाव और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.
 
पवित्र यात्रा पर निकले मोहम्मद सोहेल कुरैशी ने  खुशी जाहिर की. सोहेल कुरैशी का कहना है कि अल्लाह का शुक्र है कि कोरोना महामारी से पवित्र यात्रा पर लगी रोक हटा ली गई. उन्होंने हमें अपने घर आने के लिए चुना है. मैं सिर्फ अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश भारत को शांति का उद्गम स्थल बनाएं.