शशिकला को जेल से मिली मुक्ति, मगर अस्पताल में रहना होगा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-01-2021
वी. के. शशिकला
वी. के. शशिकला

 

 

बेंगलुरु. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वी. के. शशिकला को बेंगलुरु की केंद्रीय जेल-परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल से बुधवार को रिहा कर दिया गया. केंद्रीय जेल अधिकारियों ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट पहनी और अस्पताल में औपचारिकताएं पूरी कीं, जहां वह वर्तमान में कोविड संक्रमण का इलाज करवा रही हैं. उनकी भाभी जे. इलवरिस को भी 22जनवरी को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हालांकि, वह अस्पताल में ही रहेंगी, क्योंकि उनका इलाज चल रहा है.

परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार के प्रमुख अधीक्षक वी. एस. मूर्ति ने कहा कि महिला कैदी संख्या 9234 (शशिकला नटराजन) ने 27जनवरी को जेल की सजा पूरी कर ली और उन्हें अदालत के आदेश के अनुसार रिहा कर दिया गया.

विक्टोरिया अस्पताल द्वारा बुधवार सुबह 11.30बजे जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि शशिकला को 27जनवरी को सुबह 11बजे आधिकारिक आदेश के अनुसार मुक्त कर दिया गया है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि शशिकला अगले चार से पांच दिनों तक विक्टोरिया अस्पताल में रहेंगी.

विक्टोरिया अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ ने उनके पक्ष में नारे लगाए और जश्न में मिठाइयां बांटीं.