नहीं रहे सरताज-ए-आगरा हजरत अमीर अबुल उलाह दरगाह के सज्जादानशीं

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
नहीं रहे सरताज-ए-आगरा हजरत अमीर अबुल उलाह दरगाह के सज्जादानशीं
नहीं रहे सरताज-ए-आगरा हजरत अमीर अबुल उलाह दरगाह के सज्जादानशीं

 

फैजान खान/ आगरा

सरताज-ए-आगरा के नाम से जाने वाले सैयदना हजरत अमीर अबुल उला रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह के सज्जादानशीं सैस्द इनायत अली का इंतकाल रविवार की दोपहर में हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके इंतकाल की खबर के बाद से आगरा के मुस्लिमों में गम का माहौल है.

सरताज-ए-आगरा हजरत सैयद अमीर अबुल उलाह रहमतुल्ला अलैह के सज्जादा नशीं हजरत सैयद इनायत अली साहब का इंतकाल हो गया. उनके इंतकाल की खबर सुनकर उनके मुरीदों ने दरगाह की ओर रुख किया. इंतकाल की खबर सुनने के बाद बाहर से मुरीदों के फोन आना शुरू हो गए. हालांकि लाॅकडाउन होने के कारण ये लोग आगरा नहीं पहुंच सके लेकिन उम्मीद जताई जा रहा है कि सोमवार को बड़ी संख्या में उनके मुरीद आगरा आए. भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने बताया कि हजरत के इंतकाल से आगरा को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सूफिज्म के बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया.

आगरा स्थित दरगाह हजरत सैयद अमीर अबुल उला का 380वां उर्स और मेला छह से 10 अक्तूबर 2019 को लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से पिछली बार सिर्फ फातिहाख्वानी ही हो पाई थी. उर्स में देश के अलावा बांग्लादेश, ईरान, म्यांमार और पाकिस्तान से जायरीन शिरकत करने पहुंचते हैं. पांच दिवसीय उर्स के दौरान देशभर से सवा लाख से ज्यादा जायरीन शिरकत करते हैं.