समन्वय बैठक 2022 में सामाजिक चुनौतियों पर मंथन करेगा आरएसएस

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
समन्वय बैठक 2022 में सामाजिक चुनौतियों पर मंथन करेगा आरएसएस
समन्वय बैठक 2022 में सामाजिक चुनौतियों पर मंथन करेगा आरएसएस

 

आवाज द वॉयस /रायपुर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से प्रेरित संगठनों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज से राज्य की राजधानी छत्तीसगढ़ में शुरू होगी.

बैठक की पूर्व संध्या पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार शाम मीडिया से कहा कि तीन दिवसीय बैठक में समाज की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठन शामिल होंगे.यह साल में एक बार आयोजित एक व्यापक बैठक है.
 
सितंबर को समाप्त होने वाली बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के अलावा, पांचों सह सरकार्यवाह-डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद और रामदत्त चक्रधर सहित संगठन के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. 
 
बैठक में कुल 36 संगठन शामिल होंगे. इनमें विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेवा समिति, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय किसान आदि शामिल हैं.
 
सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों के साथ समन्वय करता है.श्री आंबेकर ने कहा, बैठक संबंधित संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करेगी और साथ ही पर्यावरण, पारिवारिक जागरूकता और सामाजिक सद्भाव जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों पर चर्चा करेगी.
 
उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान गौ-सेवा, पर्यावरण, शिक्षा और वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक दुनिया, सामाजिक कार्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.