जैश के निशाने पर आरएसएस मुख्यालय, आतंकियों ने नागपुर में की रेकी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार

 

नागपुर. नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादियों ने महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय और हेडगेवार भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की.

कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय और हेडगेवार भवन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘कल, हमें सूचना मिली कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादियों ने नागपुर में कुछ स्थानों की रेकी की.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने नागपुर में संघ मुख्यालय की इमारत की रेकी की. समझा जाता है कि न केवल संघ मुख्यालय, बल्कि नागपुर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी रेकी की गई है.’

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय नागपुर में है, जहां सरसंघचालक मोहन भागवत और संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी रहते हैं. रेशमबाग में हेडगेवार भवन भी है. समझा जाता है कि जैश-ए-मोहम्मद ने इन दो स्थानों सहित महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी.’

उन्होंने कहा कि इन जगहों की तस्वीरें ली गई हैं और मामले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

कुमार ने कहा, ‘हमने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है, इसकी जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है.’