आरएसएस ने श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की निंदा की

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-12-2021
दत्तात्रेय होसबोले
दत्तात्रेय होसबोले

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने स्वर्ण मंदिर में अमृतसर में श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घोर निंदा की है.

आरएसएस के सर कार्यवाह यानि महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान में कहा कि 18 दिसंबर को अमृतसर स्थित श्री स्वर्ण मंदिर (श्री हरिमंदिर साहब) में घटित श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी घोर निंदा करता है.

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री गुरु पंरपरा हम सबकी सांझी विरासत है तथा श्रद्धा का विषय है व भारत की ज्ञान निधि का भंडार है. समाज को आपस में लड़वाने वाली शक्तियां इसका षडयंत्र कर रही हैं और करती रहती हैं. ऐसे षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए तथा समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में कोई बाधा नहीं आने देनी चाहिए.