आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने 8 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 24-08-2021
8 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ
8 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी/ बलिया

आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर केंद्र इस महीने के अंत तक कृषि कानूनों और एमएसपी पर उसकी मांगों पर कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो वह 8सितंबर से देशव्यापी आंदोलन करेगा.

इसमें कहा गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत के आधार पर तय किया जाना चाहिए और किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक नया कानून बनाया जाना चाहिए ताकि नए कृषि कानूनों से उत्पन्न विवाद को हल किया जा सके.

इन मांगों को लेकर 8 सितंबर को देशव्यापी सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा. मोदी सरकार को मांगों पर कार्रवाई के लिए 31अगस्त तक का समय दिया गया है. अगर वह मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाती है तो आठ सितंबर को धरने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा.

बीकेएस ने कहा, “किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है. एमएसपी लाभकारी नहीं है.”उन्होंने कहा, इसके कारण उनके संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. आरएसएस नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चलाता है, अन्यथा हमारे संगठन को आंदोलन का सहारा नहीं लेना पड़ता. कोई भी सरकार किसानों के हित के मुद्दों पर गंभीर नहीं है.”

किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले यह तय किया जाना चाहिए कि वे कितना खर्च कर रहे हैं.