नूपुर शर्मा की हत्या के लिए आया पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान ने किए कई खुलासे, जानिए कितना है चालाक?

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2022
रिजवान अशरफ
रिजवान अशरफ

 

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर के निकट भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए रिजवान अशरफ को पकड़ा गया था. उसने एजेंसियों की की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह किन रास्तों से होकर भारत पहुंचा था.

पुलिस सूत्रों के दावों के अनुसार, रिजवान अशरफ इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 180 किमी दूर पाकिस्तानी पंजाब सूबे के कोठियाल शेख का रहने वाला है. उसने पाक से बॉर्डर तक आने के लिए पहले 5 बसें बदली थीं और फिर बॉर्डर पार करने के लिए 20 किलोमीटर तक पैदल भी दौड़ा था.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/165833462314_Rizwan,_a_Pakistani_infiltrator_who_came_to_kill_Nupur_Sharma,_made_many_revelations,_know_how_clever_he_is_2.jpg

रिजवान इतना चालाक है कि उसने भारत में घुसने के लिए गूगल मैप का सहारा भी लिया और गूगल मैप के सहारे उसने यह पूरी दूरी तय की. नूपुर की हत्या का प्लान भी घुसपैठिए ने पाक में हुई मौलवियों की मीटिंग के बाद ही बनाया था. फिर 16 जुलाई की रात करीब हिंदुमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर बीएसएफ पेट्रोलिंग टीम ने रिजवान को दबोच लिया.

बीएसएफ ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से दो चाकू मिले. इसमें से एक 11 इंच का धारदार चाकू था. इसके अलावा धार्मिक किताबें, मैप, कपड़े और खाने का सामान भी मिला. अब घुसपैठिया रिजवान पांच दिन के लिए रिमांड पर है. अफसर घुसपैठिए से कुछ नया जानने और उसके भारत में किसी संगठन से कनेक्शन खंगालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एडीजी सिक्योरिटी एस सेंगाथिर भी श्रीगंगानगर में डेरा डाले हुए है. वे इलाके में हालत का जायजा ले रहे हैं.