मप्र में कोरोना से राहत, सभी जिले रेड जोन से बाहर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-06-2021
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी पड़ रही है, राज्य में एक भी जिला रेड जोन में नहीं है, किसी भी जिले में पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं है. यह स्थिति आमजन से लेकर सरकार को राहत देने वाली है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कोविड संक्रमण की दृष्टि से अब प्रदेश का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. किसी भी जिले की पॉजिटिविटी पांच प्रतिशत से अधिक नहीं है. प्रदेश कोरोना संक्रमण से तेजी से बाहर निकल रहा है. शीघ्र ही प्रदेश को पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण मुक्त किए जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं.”

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “सभी प्रभारी मंत्री एवं कोविड प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों में अनलॉक प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें तथा कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित किया जाए. भोपाल में कोरोना अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित कराने के लिए प्रभारी मंत्री के निर्देशन में ‘कोविड सेफ्टी टीम’ का कार्य माइक्रो मॉनिटरिंग का उत्तम उदाहरण है. अन्य जिले भी इसका अनुसरण करें.”

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र का कार्य करता है, इसकी गति बढ़ाई जाए. वैक्सीनेशन में 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को, विदेश जाने वाले विद्यार्थियों, ठेलेवालों, दुकानदारों आदि को प्राथमिकता दी जाए.

प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी एक से कम है तथा 22 जिलों में साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी एक से पांच प्रतिशत तक है. सभी 52 जिलों की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी पांच प्रतिशत से कम है.

प्रदेश के तीन जिलों अलीराजपुर, झाबुआ तथा कटनी में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है. चार जिलों भिंड, मंडला, सिंगरौली तथा टीकमगढ़ में एक-एक नए प्रकरण आए हैं.