लाल किला हिंसाः चार्जशीट दाखिल, दिल्ली पुलिस ने कहा-घटना ‘सुनियोजित साजिश‘

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-05-2021
लाल किला हिंसा‘
लाल किला हिंसा‘

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली 
 
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हिंसा से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इसमें दावा किया गया है कि लाल किले के एक हिस्से पर कब्जा करने की साजिश थी.केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसान बड़ी संख्या में लाल किला में जबरन घुस गए थे.
 
सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में दावा किया गया कि हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी. देश-विदेश में केंद्र सरकार की छवि खराब करने के लिए गणतंत्र दिवस जैसे मौके को चुना गया. सूत्रों ने यह भी उल्लेख किया कि इसके लिए हरियाणा और पंजाब में बड़ी संख्या में  ट्रैक्टर और ट्रॉली की खरीद की गई. चार्जशीट के साथ इसके आंकड़े भी पेश किए गए हैं.
 
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू और अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है.चार्जशीट 17 मई को तीस हजारी में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर की गई. कोर्ट ने संज्ञान के मुद्दे पर आगे की सुनवाई के लिए इसे 28 मई के लिए सूचीबद्ध किया है.
 
उल्लेखनीय है कि  गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारियों ने पूर्व निर्धारित मार्ग का पालन नहीं किया और दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए, पुलिस से भिड़ गए और किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में संपत्ति में तोड़फोड़ की गई थी. वे लाल किले में भी घस आए और इसकी प्राचीर से अपने झंडे फहराए. किसान 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.