लाल किला 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद, हुई थी तोड़-फोड़

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
लाल किला 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद, हुई थी तोड़-फोड़
लाल किला 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद, हुई थी तोड़-फोड़

 

 
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के एक गुट द्वारा ऐतिहासिक लाल किले में तोड़-फोड़ मचाया गया था. अब 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए इसे बंद कर दिया गया है. 
इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक आदेश जारी किया है. कहा गया है कि लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, गणतंत्र दिवस को देखते हुए लाल किले को पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन ये पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए 27 जनवरी को खुलना था। अब बंद की अवधि बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया गया है.
 
लाल किले को किन कारणों से बंद किया जा रहा है इसका उल्लेख आदेश में नहीं है। मगर माना जा रहा है कि लाल किले परिसर में हुई हिंसा के बाद काफी नुकसान हुआ है, जिसका जायजा बुधवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लिया था. एएसआई से परिसर में हुई घटना पर रिपोर्ट भी मांगी थी.
 
दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हालात काफी गंभीर बन गए थे। ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों के एक जत्थे ने लाल किला पहुंच कर काफी उपद्रव मचाया और परिसर में तोड़-फोड़ के साथ लाल किले पर अपने सिख धर्म का झंडा भी फहराया था.
 
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को हुई हिंसा की वजह से लाल किले को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण ही इसे बंद किया जा रहा है.