गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के जोशीले नारों से गूंज उठा राजपथ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-01-2022
गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस

 

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कड़कड़ती ठंड भी यहां के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही है.

राजपथ पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया, जबकि परेड तकरीबन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई. हालांकि, इस साल भीड़ बीते साल की तुलना में कम है क्योंकि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

republic

इस साल भी भारत गणतंत्र दिवस को हल्के ढंग से मना रहा है. राजपथ पर दर्शनार्थियों का लगभग हर सीट पर कब्जा है. यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि बैठने की व्यवस्था दूरी बनाए रखने के कोरोना-प्रेरित प्रोटोकॉल को तहत की गई है.

modi

सुरक्षाकर्मी राजपथ क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर भी कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट की जांच कर रहे हैं. कतारों में खड़े लोगों को देशभक्ति के गीत और नारे लगाते और गाते हुए सुना जा सकता था.

republi

ALSo READ .गणतंत्र दिवस 2022ः आज राजपथ पर दिखेगी देश की सैन्य शक्ति, झांकी-परेड का प्रदर्शन भी