राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, सुमन बेरी करेंगे पदभार ग्रहण

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-04-2022
राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, सुमन बेरी करेंगे पदभार ग्रहण
राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, सुमन बेरी करेंगे पदभार ग्रहण

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
लगभग पांच वर्षों तक नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करने के बाद, राजीव कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिय. 1 मई को अर्थशास्त्री सुमन के बेरी उनकी जगह लेंगे.कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, डॉ सुमन के बेरी को शुरू में ‘तत्काल प्रभाव से‘ नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में ‘30 अप्रैल तक‘ समान शर्तों पर नियुक्त किया गया है.
 
ये नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों पर लागू होने वाली शर्तें है.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अधिसूचना में कुमार के इस्तीफे को भी मंजूरी दे दी है और उन्हें 30 अप्रैल को पद से मुक्त करने की बात कही है.
 
बेरी की नियुक्ति को अधिसूचित करते हुए, लिखा गया है,‘‘डॉ सुमन के बेरी की उपाध्यक्ष, नीति आयोग के रूप में नियुक्ति, अध्यक्ष, नीति आयोग.‘‘विशेष रूप से, कुमार ने अगस्त 2017 में सरकार के थिंक टैंक के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. उन्होंने अरविंद पनगड़िया से पदभार ग्रहण किया था जिन्हांेनेे कोलंबिया विश्वविद्यालय में अपने शिक्षण कार्य पर लौटने का फैसला किया.
 
इस बीच, एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बेरी ने पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है.वह प्रधानमंत्री की आर्थिकसलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी समिति के सदस्य भी हैं. बेरी ने भारत के आर्थिक सुधारों के दौरान विश्व बैंक के लिए भी काम किया है.