मिजोरम में राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन किया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-12-2025
Raj Bhavan in Mizoram renamed as Lok Bhavan
Raj Bhavan in Mizoram renamed as Lok Bhavan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मिजोरम ने मंगलवार को अपने राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया।

राज्यपाल सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले पत्र और मिजोरम के राज्यपाल के निर्देश के अनुसरण में राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है।
 
अधिसूचना के मुताबिक, अब से मिजोरम के राज्यपाल के आधिकारिक निवास को ‘राज भवन, मिजोरम’ के नाम से नहीं, बल्कि ‘लोक भवन, मिजोरम’ के नाम से जाना जाएगा।