श्रीनगर में बर्फबारी के बीच राहुल की जनसभा जारी, महबूबा-उमर ने मंच किया साझा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 30-01-2023
श्रीनगर में बर्फबारी के बीच राहुल की जनसभा जारी, महबूबा-उमर ने मंच किया साझा
श्रीनगर में बर्फबारी के बीच राहुल की जनसभा जारी, महबूबा-उमर ने मंच किया साझा

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है. सोमवार को राहुल की जनसभा शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच जारी है. इससे पहले राहुल ने मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराया.
 
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राहुल गांधी का अपना घर है. उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया वह वापस मिल जाएगा.
 
राहुल ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख रहे हैं लेकिन देश उनमें देख रहा है. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि यह बहुत ही सफल यात्रा रही है। राष्ट्र को इसकी आवश्यकता थी.
 
यह साबित हो गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं. सद्भाव और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं. ऐसा माहौल बीजेपी नहीं दे सकती। जनसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद हैं.