पंजाबः सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़
जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़

 

नई दिल्ली. असंतुष्ट कांग्रेस नेता और पंजाब पार्टी के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. जाखड़ का पार्टी में स्वागत करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘मैं सुनील जाखड़ का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं. वह एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं, जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान खुद का नाम बनाया. मुझे विश्वास है कि वह पार्टी को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.’’

सुनील जाखड़ ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले 50 वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा की. आज, मैंने पंजाब में राष्ट्रवाद, एकता और भाईचारे के मुद्दों पर कांग्रेस के साथ 50 साल पुराना नाता तोड़ दिया है.’’

जाखड़ को कांगे्रस ने सभी पदों से हटा दिया गया. उन्होंने पिछले शनिवार को एक फेसबुक लाइव के दौरान कांग्रेस छोड़ दी थी. 11 अप्रैल को, कांग्रेस नेताओं केवी थॉमस और सुनील जाखड़ को पार्टी अनुशासन भंग करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा था, ‘‘मैं (पार्टी में) कोई पद नहीं रखता, मेरी एक विचारधारा है. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते, क्या उन्हें नहीं पता कि मेरे पास पार्टी में कोई पद नहीं है? फिर कारण बताओ नोटिस क्यों मुझे दिया जा रहा है?’’