पंजाब के सीएम केप्टन अमरिंदर ने इस्तीफा नहीं दियाः ठुकराल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-07-2021
केप्टन अमरिंदर सिंह
केप्टन अमरिंदर सिंह

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने इस बात का खंडन किया है कि केप्टन अमरिंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने ऐसी रिपोर्ट को अंट-शंट बताया है.

कुछ ऐसी अफवाहें हाल ही में तैरीं कि केप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद मीडिया एडवाइजर ठुकराल को स्थिति साफ करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा.

मीडिया एडवाइजर ने ट्वीट करके कहा, “सीएम की मीडिया रिपोर्ट में @capt_amarinder का इस्तीफा देना अंट-शंट (खबर) है. उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही ऐसा करने की पेशकश की है. वह @INCPunjab का 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए नेतृत्व करेंगे, जैसा कि उन्होंने 2017 में किया था. मीडिया से आग्रह है कि वे अटकलें लगाना और गलत सूचनाएं फैलाना बंद करें.”

 

उधर यह भी खबर की पंजाब कांग्रेस की आंतरिक रस्साकशी सुलझा ली गई है, जो कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के सुनने को मिल रही थी.

 

सिद्धू ने तो आम आदमी पार्टी की तारीफ में कसीदे भी पढ़ दिए थे.

सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है.