कैप्टन अमरिंदन ने दिया ईद का तोहफा, पंजाब का 23वां जिला बना मुस्लिमबहुल मालेरकोटला

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 14-05-2021
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटोः ट्विटर)
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटोः ट्विटर)

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी/ चंडीगढ़

पंजाब का मुस्लिमबहुल इलाका मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बन गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर मालेरकोटला को जिला घोषित करने के साथ ही शुक्रवार को इस नए जिले के लिए नए डीसी की नियुक्ति की घोषणा भी कर दी.

जिला घोषित करने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुस्लिमबहुल मालेरकोटलावासियों के लिए उपहारों की झड़ी लगा दी और कहा, शेर मोहम्मद खान के नाम पर 500करोड़ रुपये की लागत से मालेरकोटला में एक मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके साथ ही कैप्टन ने ऐलान किया कि नवनिर्मित जिले में 12करोड़ रुपये की लागत से लड़कियों के लिए एक और कॉलेज स्थापित किया जाएगा. एक बस स्टैंड, एक महिला थाना भी बनेगा, जिसे सिर्फ महिला कर्मचारी ही चलाएंगी.

गौरतलब है कि मालेरकोटला पंजाब का एकमात्र मुस्लिमबहुल इलाका है. गौरतलब है कि  मालेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने सरहिंद के सूबेदार का विरोध करते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई थी.

ध्यातव्य है कि इससे पहले जनवरी महीने में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मालेरकोटला में मुबारिक मंजिल पैलेस के अधिग्रहण, संरक्षण और उपयोग की स्वीकृति दी थी.