पंजाब: तरन तारन उपचुनाव में ‘आप’ के हरमीत संधू आगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-11-2025
Punjab: AAP's Harmeet Sandhu leading in Tarn Taran by-election
Punjab: AAP's Harmeet Sandhu leading in Tarn Taran by-election

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू तरन तारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शुक्रवार को जारी मतगणना के 15 दौर के बाद जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
 
संधू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा से 11,317 मतों के अंतर से आगे हैं।
 
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 16 में से 15 दौर की मतगणना पूरी होने पर संधू को 40,169 वोट मिले, जबकि रंधावा को 28,852 वोट मिले।
 
संधू की जीत की उम्मीद कर रहे ‘आप’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया।
 
शिरोमणि अकाली दल की रंधावा मतगणना के पहले तीन दौर में आगे थीं लेकिन इसके बाद संधू ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाए रखी।
 
निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 18,315 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 14,010 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरजीत सिंह संधू 5,762 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
 
तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान मंगलवार को हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
 
तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी।
 
पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 16 दौर में पूरी होगी। चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवार हैं।