पुणेः एनसीपी ने हनुमान मंदिर में आयोजित की इफ्तार पार्टी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-04-2022
पुणेः एनसीपी ने हनुमान मंदिर में आयोजित की इफ्तार पार्टी
पुणेः एनसीपी ने हनुमान मंदिर में आयोजित की इफ्तार पार्टी

 

पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रमजान में मुस्लिम समुदाय के लिए पुणे में एक हनुमान मंदिर के अंदर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी नेता रवींद्र मालवडकर ने शुक्रवार शाम 6.30 बजे पुणे के सखलीपीर तालीम राष्ट्रीय मारुति मंदिर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

मीडिया से बात करते हुए, मालवडकर ने कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से हिंदू मंदिरों के अंदर इस तरह की इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं.

मालवाडकर ने कहा, ‘‘हम पिछले 35 सालों से ऐसा कर रहे हैं, पवार साहब (शरद पवार) ने हमें जातिवादी नहीं बनना सिखाया है और इसके बजाय हमें राष्ट्रवादी बनने के लिए कहा है.’’

राकांपा नेता ने दावा किया कि वे गणपति त्योहार पर मोदक के बजाय हिंदुओं को खजूर देंगे, जो रमजान के महीने में भी आता है और यहां मुस्लिम लोगों को रोजा तोड़ने के लिए मोदक की पेशकश की जाती है.

एनसीपी द्वारा मंदिरों के अंदर इफ्तार पार्टियों को राज ठाकरे की मस्जिदों में लाउडस्पीकर हटाने की हालिया मांग के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.