जिनपिंग के दूत से मिलने के तुरन्त बाद प्रचण्ड का दिल्ली दौरा, नड्डा, डोभाल, जयशंकर से मिलेगे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-07-2022
जिनपिंग के दूत से मिलने के तुरन्त बाद प्रचण्ड का दिल्ली दौरा, नड्डा, डोभाल, जयशंकर से मिलेगे
जिनपिंग के दूत से मिलने के तुरन्त बाद प्रचण्ड का दिल्ली दौरा, नड्डा, डोभाल, जयशंकर से मिलेगे

 

पंकज दास / काठमांडू

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और माओवादी सुप्रीमो पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड शुक्रवार से तीन दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंच रहे प्रचण्ड भाजपा मुख्यालय में ही नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात होना तय है. अपने तीन दिनों के दिल्ली दौरे में प्रचण्ड की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डा एस. जयशंकर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, भाजपा विदेश विभाग प्रमुख विजय चौथाईवाले से होना तय किया गया है.

इस दौरान एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रचण्ड प्रमुख वक्ता के रूप में सहभागी होने वाले हैं.

काठमांडू में दो दिन पहले ही प्रचण्ड ने चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के विशेष दूत लिय जियान्चाओ से मुलाकात हुई थी. कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ चाइना के विदेश विभाग प्रमुख समेत रहे जियान्चाओ चार दिन के नेपाल दौरे पर प्रचण्ड सहित सभी प्रमुख वामपंथी दलों से मुलाकात कर समान विचारधारा वाले दलों के एकजुट होने का संदेश दिया था.

बुधवार को ही जिनपिंग के दूत को काठमांडू से विदा करने के तुरन्त बाद प्रचण्ड ने दिल्ली फोन करके भ्रमण की इच्छा जताई थी. कल रात में ही भाजपा अध्यक्ष नड्डा के के तरफ से उनके भ्रमण पर हामी भरी थी. आज दिनभर उनकी मुलाकातें तय की गई.

प्रचण्ड की इच्छा है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी हो, लेकिन अब तक यह मुलाकात तय नहीं हो पाई है.