शायर मुनव्वर राना का बेटा गिरफ्तार, खुद पर फायरिंग कराने का आरोप

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 25-08-2021
शायर मुनव्वर राना और तबरेज राणा
शायर मुनव्वर राना और तबरेज राणा

 

मुकुंद मिश्रा / लखनऊ

शायर मुनव्वर राणा के बेटे को पुलिस ने खुद पर फायरिंग कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रायबरेली में दर्ज मामले में पुलिस ने तबरेज राणा को लखनऊ के लाल कुआं से अरेस्ट किया है.

बता दें कि बीते दिनों पुश्तैनी जमीन को लेकर राणा परिवार में आपसी झगड़े और मनमुटाव का मामला सामने आया था. इस कड़ी में रायबरेली में पेट्रोल पर पंप पर मुनव्वर के बेटे तबरेज पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

इस बीच मुनव्वर राणा ने अपने भतीजे पर पुश्तैनी जमीन को लेकर नीयत खाम होने का बयान दिया था. साथ ही कहा था कि वह उनकी और उनके बेटे की जान लेना चाहता है.

इस मामले में पुलिस ने घटना को लेकर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज आदि को खंगाला, तो आरोपों में गड़बड़झाला नजर आया. पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए और जगहों के सीसीटीवी फुटेज पर भी नजर दौड़ाई, तो एक जगह तरबेज राणा को शूटर के साथ देखा गया.

इसके बाद पुलिस ने तबरेज राणा के खिलाफ झूठी शिकायत कर पुलिस को गुमराह करने आदि का मामला दर्ज किया था.

रायबरेली में दर्ज इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित मुनव्वर राणा के घर पर दबिश भी दी थी. बुधवार को तबरेज राणा को लखनऊ के लालकुआं क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में पुलिस पहले ही दो शूटर समेत चार लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इनमें हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार शामिल हैं. इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया था कि गोलीकांड खुद तबरेज ने कराया था.