पीएनबी घोटाला मामलाः भगोड़ा नीरव मोदी का करीबी सहयोगी सुभाष शंकर काहिरा से भारत लाया गया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-04-2022
पीएनबी घोटाला मामलाः  भगोड़ा नीरव मोदी का करीबी सहयोगी सुभाष शंकर काहिरा से भारत लाया गया
पीएनबी घोटाला मामलाः भगोड़ा नीरव मोदी का करीबी सहयोगी सुभाष शंकर काहिरा से भारत लाया गया

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिकए भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई की टीम ने काहिरा से मुंबई वापस लाया है.सुभाष शंकर परब पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सुभाष शंकरए जो नीरव मोदी के करीबी सहयोगी हैं, को 13,578करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में मिस्र के काहिरा शहर से सीबीआई टीम द्वारा मुंबई लाया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी से जुड़ा मामला सामने आने के बाद से ही वह फरार था.