पीएम मोदी बोले, सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे बातचीत से सुलझाने की कोशिश में

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-01-2021
पीएम मोदी बोले, सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे बातचीत से सुलझाने की कोशिश में
पीएम मोदी बोले, सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे बातचीत से सुलझाने की कोशिश में

 

 
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से उठाए गए मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है. वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे.
 
संसद में विभिन्न दलों के सदन के नेताओं की डिजिटल बैठक में मोदी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था वो आज भी बरकरार है.सरकार ने यह सर्वदलीय बैठक बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने और विधायी कार्यों के संदर्भ में चर्चा के मकसद से बुलाई थी. विभिन्न दलों के नेताओं ने इस बैठक में अलग अलग मुद्दे उठाए.
 
सूत्रों ने इस बैठक में प्रधानमंत्री के संबोधन का हवाला देते हुए बताया कि मोदी ने नेताओं से कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदर्शनकारी किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. तोमर ने इस महीने की शुरुआत में किसान नेताओं को इस बात से अवगत भी कराया था.
 
बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, शिरोमणि अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, शिवसेना के विनायक राउत और कई अन्य नेता शामिल हुए.पीएम मोदी बोले, सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे बातचीत से सुलझाने की कोशिश में