पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी : राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी ने की अगवानी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : शिव नगरी से भारत-जापान रिश्ते की नई शुरुआत
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : शिव नगरी से भारत-जापान रिश्ते की नई शुरुआत

 

वाराणसी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी बुधवार को पहुंचे.इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत करीब 1500 करोड़ की सौगात यहां के लोगों को देंगे.उनके स्वागत के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हैं.

आगवानी के बाद सभी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री चॉपर हेलीकॉप्टर से बीएचयू की ओर बजे रवाना हो गए.बीएचयू आगमन की जानकारी होते ही भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से आयोजन स्थल गूंज उठा.

आज प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में लगभग करोड़ की सौगात लोगों को देंगे.इसमें जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.

86 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष, 29.63 करोड़ रुपये का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफ थेल्मोलॉजी, 62.04 करोड़ रुपये का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरणए 50.17 करोड़ रुपये का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, 20.25 करोड़ रुपये से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट, 14.21 करोड़ रुपये से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 21.17 करोड़ रुपये से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पाकिर्ंग सहित अन्य परियोजनाएं हैं.

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

काशी से भारत-जापान के रिश्ते में नए सिरे से गर्माहट लाने की नई पहल शुरू हो रही है. हालांकि, इसकी बुनियादा छह वर्ष पहले रखी गई थी, पर आज इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. भारत-जापान के बेहतर रिश्ते के प्रतीक के तौर पर वाराणसी में निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का आज पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे.
 
इसका गवाह बनने को जापान का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा. दोनों देशों के बीच रिश्ते को प्रगाढ़ करने के लिए 2015 में कन्वेंशन सेंटर की नींव रखते समय जापान के पीएम शिंजो अबे भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. पीएम आज के वाराणासी दौरे के क्रम में तकरीबन साढ़ेे पंद्रह सौ करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे.
 
center

रुद्राक्ष सेंटर के बारे में

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बृहस्पतिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रतिनिधि भी रहेंगे.
 
इस सम्मेलन केंद्र में 108 स्टील के रुद्राक्ष लगाए गए हैं. इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है. पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है. इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है.
 
इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है. इसके गलियारे को भित्ति चित्रों से सजाया गया है. इसके हाॅल में जापानी शैली की भी झलक मिलती है. प्रधानमंत्री यहां रुद्राक्ष के पौधे भी लगाएंगे.
 

कई और जरूरतों को करेगा पूरा

 

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी से सहायता प्राप्त ‘वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ (वीसीसी) के मुख्य हॉल को जरूरत पड़ने पर छोटे स्थानों में विभाजित किया जा सकता है.  मोदी वाराणसी के दौरे में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.
 

केंद्र को दी गई शिव लिंग की आकृति

 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान और भारत के आपसी सहयोग का प्रतीक है. 2015 में जब जापान के पीएम शिंजो अबे पीएम मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे, तभी इस कन्वेंशन सेंटर की नींव डाली गई. काशी भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है.
 
शहर के हिसाब से इसे शिवलिंग की आकृति का बनाया गया है. मोदी के वाराणसी दौरे के दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां पहुंचे और तैयारियों एवं व्यवस्था का जायजा लिया.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी तकरीबन 6000 लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के वारणासी दौरे को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में चैकसी बढ़ा दी गई है.
(इनपुट पीटीआई)