पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में रोड शो,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी करेंगे उद्घाटन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-11-2021
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में रोड शो
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में रोड शो

 

आवाज द वाॅयस /भोपाल
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भोपाल में व्यवस्त कार्यक्रम है. भोपाल में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी है. प्रधानमंत्री मोदी यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. 
 
कमलापति रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही उनका यहां मेगा रोड शो भी होगा. भोपाल की जनता प्रधानमंत्री मोदी का फूलों से स्वागत करेगी. प्रधानमंत्री का रोड शो आधा किलोमीटर तक का होगा, जिसमें 30 रिसेप्शन स्टेज बनाए जा रहे हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में पहला पड़ाव जंबोरी मैदान होगा. आदिवासी गुरु देव (जन जाति गुरु देव) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वर्ल्ड क्लास कमलापति रेलवे स्टेशन के उद्घाटन का कार्यक्रम है. उससे पहले उनका रोड शो होगा. भोपाल की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख सकेगी और उनका स्वागत कर सकेगी.
 
भोपाल के जंबोरी में आदिवासी गुरु देवास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में मेगा रोड शो होगा. आधा किलोमीटर में इस मेगा रोड शो के लिए करीब 30 स्टेज बनाए गए हैं. इन मंचों पर जनजातीय लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा. मंच के पास भाजपा नेता और कार्यकर्ता लाइन में खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की जाएगी.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबोरी मैदान में आदिवासी गुरु देवास कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद जम्बूरी मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से वह हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में उतरेंगे. यहां से उनका काफिला रवाना होगा जो होशंगाबाद रोड होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा. इस दौरान उनका होशंगाबाद रोड पर रोड शो होगा.