पीएम मोदीने मप्र के सुधारों को सराहा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 23-06-2021
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

 

भोपाल. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में किए जा रहे सुधारों की सराहना करते हुए कहा है कि इससे विकास में तेजी आएगी और लोगों को बहुत मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा, इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विजनरी लीडर हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में जनता की सेवा करने की ललक है और वे राष्ट्र के नव-निर्माण के लिये कुशलतापूर्वक जन-हितकारी निर्णय लेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद आत्म-निर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया, जो उनकी जनता के कल्याण एवं विकास के प्रति तड़प और दूरदर्शिता दर्शाता है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत राज्यों को वर्ष 2020-21 के लिये अतिरिक्त दो प्रतिशत जीएसडीपी की अनुमति दी गई, एक प्रतिशत पर आर्थिक सुधारों की शर्त जोड़ी गई थी. प्रधानमंत्री के इस निर्णय से राज्यों को अतिरिक्त ऋण की सुविधा से जन-कल्याण के कार्य करने में मदद मिली और वे देश की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अधिक योगदान दे सकें.