पीएम मोदी से मिलेंगे कश्मीर के नेता

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-06-2021
गुपकार नेता
गुपकार नेता

 

नई दिल्ली. केंद्र प्रशासित जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 25ए खत्म होने के बाद यह पहला संयोग होगा, जब गुपकारर गठबंधन के सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

24 जून 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शीर्ष नेता नई दिल्ली आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक में शामिल होंगे.

इस मौके पर सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम अपनी मांगें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने रखेंगे.”

बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे एमवाई तारिगामी शामिल होंगे.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकार घोषणापत्र के वे सभी नेता जिन्हें प्रधानमंत्री ने आमंत्रित किया है, बैठक में शामिल होंगे.

मुफ्ती ने कहा कि वह बातचीत के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहती हैं कि सरकार विश्वास बनाने के लिए पहले कुछ करे.

बैठक में शामिल होने का फैसला मंगलवार को हुई बैठक के बाद गुपकार एलायंस के नेताओं ने लिया.

गुपकार डिक्लेरेशन इत्तेहाद (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि इत्तेहाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा.

केंद्र के निमंत्रण पर चर्चा के लिए फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर बुलाई गई पीएजीडी नेताओं की बैठक के बाद यह घोषणा की गई.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एमवाई तारिगामी सहित राजनीतिक दलों के नेता सुबह 11 बजे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचे, जहां नेताओं ने बातचीत की.