पीएम मोदी ने ‘चौरी चौरा शताब्दी समारोह’ पर जारी किया डाक टिकट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-02-2021
पीएम मोदी ने ‘चौरी चौरा शताब्दी समारोह’ पर जारी किया डाक टिकट
पीएम मोदी ने ‘चौरी चौरा शताब्दी समारोह’ पर जारी किया डाक टिकट

 

 

गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में चौरी चौरा की घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने घटना पर आधारित डाक टिकट भी जारी किया.

चौरी चौरा शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘चौरी चौरा की घटना केवल एक पुलिस स्टेशन में आग लगाने तक सीमित नहीं थी. इसका संदेश बहुत बड़ा था. विभिन्न कारणों से घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी घटना को हमें  व्यापक संदर्भ में देखना चाहिए. आग सिर्फ स्टेशन में नहीं, लोगों के दिलों में भी लगी थी. ‘‘

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चौरी चौरा की घटना के शहीदों की चर्चा उतनी नहीं की गई जितनी होनी चाहिए थी. उन्हें इतिहास के पन्नों में भी महत्व नहीं दिया गया, लेकिन उनका खून देश की मिट्टी में है और हमें प्रेरणा देता रहेगा.‘  इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यूपी सरकार द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह सहित कई कार्यक्रम सुबह से राज्य के सभी 75 जिलों में चल रहे हैं.