गुलाम नबी आजाद को लेकर क्यों भावुक हुए प्रधानमंत्री

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
गुलाम नबी आजाद को लेकर भावुक हुए प्रधानमंत्री (फोटोः एएनआइ)
गुलाम नबी आजाद को लेकर भावुक हुए प्रधानमंत्री (फोटोः एएनआइ)

 

आवाज      

राजनीति में भी कभी-कभी भावुकता के पल आते हैं और ऐसा ही मौका आया मंगलवार को राज्यसभा में. मौका था, कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई का. गुलाम नबी आजाद समेत चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ अपने रिश्तों का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद के साथ अपने रिश्तों का जिक्र किया तो बेहद भावुक हो गए और उनका गला भर आया.

प्रधानमंत्री ने एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिस समय गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब आप मुख्यमंत्री थे, मैं भी एक राज्य के मुख्यमंत्री के नाते काम करता था. हमारी बहुत निकटता थी. एक बार गुजरात के यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. 8 लोग मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मेरे पास फोन आया. और वह फोन सिर्फ सूचना देने के लिए नहीं था. उनके आंसू रुक नहीं रहे थे.” इस घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया.

असल में, यह घटना 2006 की है, जब 25 मई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में गुजरात के यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. बस यात्रियों को लेकर मुगल गार्डन जा रही थी. उस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी.