चक्रवाती तूफान से नुक्सान का जायजा लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-05-2021
चक्रवाती तूफान से नुक्सान का जायजा लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी
चक्रवाती तूफान से नुक्सान का जायजा लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

 

आवज द वाॅयस  / भावनगर 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुक्सान का जायजा लेना शुरू कर दिया.वे हवाई सर्वेक्षण के जरिए तबाही का जायजा ले रहे हैं. उनके साथ गुजरात के मुख्य सचिव भी मौजूद हैं. हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें नक्शे के जरिए तबाही की जानकारी दी जा रही है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे. हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया. उन्हांेनेे बताया कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात से प्रभावित जिलों के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
शुरू कर दिया है. रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘‘वह चक्रवात तौकता से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.‘‘
 
चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आज दीव जाने का भी कार्यक्रम है. गुजरात के सीएमओ ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी चक्रवात से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण पर हैं.
 
अहमदाबाद में सीएम विजय रूपानी के साथ राज्य के शीर्ष अधिकारी भी होंगे. 1998 के बाद से गुजरात को प्रभावित करने वाला सबसे मजबूत तूफान आया है. इसने राज्य के कई हिस्से में भारी तबाही मचाई है. बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं. घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है.