पर्सनल लॉ बोर्ड ने मसनून निकाह के लिए शुरू की मुहिम, हुई वायरल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
पर्सनल लॉ बोर्ड ने मसनून निकाह के लिए शुरू की मुहिम,  हुई वायरल
पर्सनल लॉ बोर्ड ने मसनून निकाह के लिए शुरू की मुहिम, हुई वायरल

 

मुकुंद मिश्र/ लखनऊ

शरियत में लोगों को जागरूक करने के मकसद से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी एआईएमपीएलबी की ओर से मुस्लिम समाज के लोगों को आसान और मसनून निकाह को लेकर जागरूक करने का दस रोजा मुहिम इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

एआईएमपीएलबी के सेक्रेट्री जफरयाब जिलानी ने कहा, चूंकि कोविड की वजह से जलसा आदि का आयोजन करना मुनासिब नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह कैंपेन शुरू किया है.  

 

जिलानी ने बताया कि पूरे देशभर में आसान और मसनून निकाह यानी सादगी से निकाह करने का अभियान शुरू किया है.इसका मकसद शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि यह शरियत का हिस्सा है और सोशल रिफॉर्म्स के तहत यह समय-समय पर चलाया जाता है.

हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से यह मुहिम पहली बार है.लॉ बोर्ड ने शादी में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एक बड़ी तहरीक की जरूरत बताई थी. 14मार्च को इसके लिए देशभर में यह मुहिम चलाने का फैसला लिया गया.इस अभियान को 23मार्च तक पूरे देशभर में इसलाहे मआशरा यानी समाज सुधार से जुड़ी इकाइयों के माध्यम से चलाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया की मदद से इस अभियान को देशभर में फैलाया जा रहा है.

लॉ बोर्ड ने इसलाहे मआशरा कमेटियों से कहा कि वह निकाह मस्जिदों में सादगी से कराने के लिए लोगों को जागरूक करें.लड़की पक्ष अपने यहां दावते ना करें. दावत को केवल वलीमा (लड़का पक्ष की ओर से रिसेप्शन) तक सीमित रख सकते हैं.

लोगों को यह बताया जाए कि शरीयत में निकाह को आसान बताया गया है.खुद गैरजरूरी रस्मों और तमाम बातों को शामिल कर इसे खर्चीला न बनाएं. इस अभियान के तहत सचिव मौलाना उमरीन रहमानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने लोगों को शरीयत के एतबार से निकाह करने का पैगाम दिया है.

 जिसके बाद इसका असर पूरे देशभर में दिखने लगा.कई लोगों ने मस्जिद में निकाह करते हुए भी अपनी पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया के साथ साथ मस्जिदों में हर नमाज में तकरीर के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.