अफगानिस्तान की तालिबानी जेल से 28 लोग मुक्त हुए

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-04-2021
अफगानिस्तान की तालिबानी जेल से 28 लोग मुक्त हुए
अफगानिस्तान की तालिबानी जेल से 28 लोग मुक्त हुए

 

काबुल. अफगान सेना की ओर से हेलमंद प्रांत में एक विशेष अभियान शुरू करने के बाद छह सशस्त्र आतंकवादी मारे गए और 28 लोगों को तालिबान के डीटेंशन सेंटर से मुक्त करा लिया गया. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “अफगान नेशनल आर्मी के कमांडो ने हेलमंड के मुसा कला जिले के आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू की. वहीं सुरक्षाबल जब आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में छह सशस्त्र आतंकवादी मारे गए.”

बयान के अनुसार, तालिबान के कब्जे से मुक्त कराए गए लोगों को आर्मी के कैंप में ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया.

तालिबान विद्रोही अक्सर गांवों और राजमार्गों से नागरिकों और ऑफ-ड्यूटी सैनिकों को अगुवा कर लेते हैं और सुरक्षा बलों की जासूसी के लिए नागरिकों को दंडित करते हैं.

तालिबान आतंकवादी समूह ने अब तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.