बीरभूमि में पंचायत नेता की हत्या, आठ लोग जिंदा जलाए गए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बीरभूमि में पंचायत नेता की हत्या, आठ लोग जिंदा जलाए गए
बीरभूमि में पंचायत नेता की हत्या, आठ लोग जिंदा जलाए गए

 

आवाज द वाॅयस /कोलकाता

पश्चिम बंगाल में  राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला जारी है. ताजा घटना बीरभूम जिले की है. जिले के रामपुर हाट के बगोटी गांव में पंचायत उप प्रधान भादो शेख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कई घरों में आग लगा दी. इस दौरान आठ लोग जिंदा जल गए.

एक रिपोर्ट के अनुसार, भादो शेख बरिसाल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख थे. उनकी दुकान नेशनल हाईवे 60पर है. दो दिन पहले, जब वह बैठे थे, उनपर बमबारी की गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर बचाया नहीं जा सका. इसके बाद उनके समर्थक भड़क गए और बागुटी गांव में आग लगा दी. उसके  बाद लोगों ने गांव पर हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात की है. भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों में आग लगाई. इतना ही नहीं जब किसी ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी तो भीड़ ने दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने नहीं दिया. बाद में बड़ी मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया गया और आठ लोगों के शव बरामद किए गए. एक ही घर में सात शव मिले। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

पुलिस ने कहा कि अब तक भादो शेख की हत्या के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य संदिग्धों की तलाश है. आगजनी की भी घटनाएं सामने आई हैं. आरोपी की जांच व तलाश जारी है.