पाकिस्तानः अरबों रूपये के घोटाले में आज पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ तय होगा आरोप

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2021
पाकिस्तानः  पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ तय होगा आरोप
पाकिस्तानः पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ तय होगा आरोप

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ 8अरब रुपये के संदिग्ध लेनदेनमामले में आज आरोप तय हो सकता है. इस मामले में आज सुनवाई चल रही है जिसके लिए जरदारी जवाबदेही अदालत में पेश हुए हैं. आज अभियोग पत्र दायर किए जाने की संभावना है.

जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश सैयद असगर अली पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ 8अरब रुपये के संदिग्ध लेनदेन मामले की सुनवाई कर रहे हैं.अदालत में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके वकील फारूक एच नाइक मौजूद हैं.

अदालत में पेश होने से पहले आसिफ जरदारी ने इस मामले से बरी करने की मांग की है.जरदारी के वकील फारूक एच नाइक ने याचिका में स्टैंड लिया है कि आरोपी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता. मामला एनएबी संशोधन अध्यादेश के दायरे में नहीं आता है.

गौरतलब है कि इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश ने 8 अरब रुपये के संदिग्ध लेनदेन मामले की पिछली सुनवाई में टिप्पणी की थी कि अगर आसिफ जरदारी पेश नहीं हुए तो वह वारंट जारी करेंगे.